हैदराबाद उन्नाव जिले के हसनगंज तहसील में स्थित एक नगर पंचायत शहर है। हैदराबाद शहर को 10 वार्डों में विभाजित किया गया है, जिसके लिए हर 5 साल में चुनाव आयोजित किए जाते हैं। जनसंख्या 2011 के अनुसार, हैदराबाद शहर में कुल 1,328 परिवार रहते हैं। हैदराबाद की कुल आबादी 7,697 है, जिसमें से 4,003 पुरुष और 3,694 महिलाएं हैं, इसलिए हैदराबाद का औसत लिंग अनुपात 923 है।
हैदराबाद शहर में 0-6 साल की आयु की जनसंख्या 1201 है, जो कि कुल आबादी का 16% है। 639 पुरुष बच्चे और 562 महिला बच्चे 0-6 साल के बीच हैं। इस प्रकार 2011 की जनगणना के अनुसार हैदराबाद का बाल लिंग अनुपात 879 है जो औसत लिंग अनुपात (923) से कम है।
नगर पंचायत हैदराबाद को स्वछ रखने में सहयोग करें
नगर पंचायत में कूडा सडक पर न डालें
पाच साल तक के बच्चो को पालियो की खुराक अवश्य पिलवाये
नगर पंचायत में पालीथिन का प्रयोग न करें
सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान ना करें
नगर पंचायत में पेड लगायें व लगानें में सहयोग करें
जल ही जीवन है इसका सही प्रयोग करें
15 जुलाई 2018 से नगर में 50 माइक्रोन से कम की पॉलीथीन का प्रयोग पूर्णतया अवैध है। अगर कोई विक्रेता/क्रेता पॉलीथीन का प्रयोग करता पाया गया तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी
*शहर को स्वच्छ बनाये, पॉलीथीन मुक्त कराये *
- अधिशासी अधिकारी -
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने शहरी भारत को रहन-सहन, परिवहन और अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के इरादे से तीन महत्वाकांक्षी योजनाओं- स्मार्ट सिटीज, ...
स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा चलायी गयी एक स्वच्छता मिशन है। यह अभियान 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी की 145 वें जन्मदिन के अवसर पर भारत सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर शुरू किया गया था|